JHARKHAND NEWS : झारखंड में 21 नवंबर से शुरु होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, CM हेमन्त सोरेन पलामू में करेंगे शुभारंभ

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : झारखंड सरकार21नवंबर से आपकी सरकार,आपकी योजना,आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. यह अभियान15दिसंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पलामू के नीलांबर-पीतांबर प्रखंड के बैरिया गांव में राज्य स्तर पर आपकी सरकार,आपकी योजना,आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के बीच परिसंपत्ति एवंप्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शुक्रवार को पलामू के साथ-साथ प्रत्येक प्रमंडल में प्रमंडल स्तरीय सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. राज्य भर में यह अभियान शुरू हो जायेगा,जो जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक चलेगा.

इस मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि हेमन्त सोरेन शुक्रवार यानि 21 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम इसलिए शुरू करते हैं कि लोगों से बीच में जाकर समस्या सुनी. यही हेमंत सरकार जनता के बीच में जो वादा किया था उसका पूरा करेगा. जो भी समस्या सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आएगा उसको सीएमओ के तहत मॉनिटरिंग भी किया जाता है.

वहींइस मुद्दे पर बीजेपी ने कहा कि केवल स्टैंड बाजी करने से कुछ नहीं होगा. ठीक है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हो रहा है. लेकिन सरकार के और मंइया योजना को लेकर ही तीर्थ कब आ रही है. सरकार को काम करना चाहिए रघुवर सरकार में झारखंड में बहुत सारा काम हुआ है .

वहींकांग्रेस ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि रघुवर सरकार में केवल हाथी उड़ाया गया था. हेमन्त सरकार का ही सोच है कि गांव तक सरकार कैसे पहुंचे. इसी को लेकर आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री खुद गांव तक जा रहे हैं.

इस बार प्रमाण पत्र पर जोर दिया गया है. साथ ही जो किशोरी अब18वर्ष की हो चुकी हैं,वह मंईयां सम्मान योजना के लिए भी आवेदन दे सकती हैं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--