JHARKHAND NEWS : बोकारो में मंत्री बेबी देवी ने चौकीदार पद हेतु 156 सफल अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

बोकारो : झारखंड के मंत्री बेबी देवी ने बोकारो जिले के 156 सफल अभ्यर्थियों को चौकीदार के लिए नियुक्ति पत्र दिया. जिले के डीसी ऑफिस सभागार में राज्य की मंत्री बेबी देवी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान सभी अभ्यर्थी मौजूद रहे.

इस मौके पर डीसी विजया याधव ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि पारदर्शिता और पूरी तरह निष्पक्ष होकर इस नियुक्ति प्रक्रिया को समय सीमा के अंदर पूरा किया गया है. रिजल्ट आने के बाद किसी प्रकार की कोई आपत्ति भी दर्ज नहीं कराई गई है.