JHARKHAND NEWS : अपार बाजार के शर्मा टावर में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की पहुंची टीम

Edited By:  |
jharkhand news

RANCHI : अपार बाजार स्थित शर्मा टावर में आज तड़के एक बड़ी आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार आग स्क्वायड के गोदाम में लगी जिसके बाद यह तेजी से फैलने लगी, स्थानीय लोगों ने टावर के दूसरे तल से काले धुएं का गुबार उठते देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के लिए तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है, विशेष रूप से हाल की बारिश के बाद वायरिंग में किसी प्रकार की खराबी का अंदेशा है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है लेकिन भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं, जो अधिकारियों की ओर से चल रहे राहत कार्य को देख रहे हैं।

मौके पर पुलिस भी तैनात है और इलाके को खाली करवा दिया गया है ताकि राहत कार्य में कोई रुकावट नहीं आए। स्थानीय प्रशासन ने आग पर पूरी तरह काबू पाने तक क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, फायर ब्रिगेड कर्मी लगातार आग को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं और स्थिति की पूरी निगरानी रखी जा रही है।

}