JHARKHAND NEWS : बोकारो में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में मंत्री योगेंद्र प्रसाद हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

बोकारो : भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के साथ झारखंड राज्य का 25 वाँ स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में मनाया गया. बोकारो के सेक्टर वन स्थिति शिबू सोरेन स्मृति भवन में शनिवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

इस मौके पर राज्य के पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक उमाकांत रजक विधायक कुमार जय मंगल सिंह, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एक सौ करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास के साथ करोड़ों की संपत्ति का वितरण किया गया. कई कंपनियों के द्वारा सीएसआर के माध्यम से लोगों को गाड़ी सहित अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराया गया.

राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा किया गया 6 साल का काम पिछले 17 साल पर भारी पड़ रहा है. वर्तमान समय में झारखंड के लोग सरकार के साथ खड़े हैं. लोगों का विश्वास सरकार ने जीता है,यही कारण है कि दूसरी बार राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है,जो भी योजनाएं सरकार के द्वारा लागू की गई है उनका लाभ सीधे लोगों को पहुंच रहा है.