JHARKHAND NEWS : देवघर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन, कहा-अब जाति नहीं, काम पर होगी सत्ता

Edited By:  |
jharkhand news

देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा-अर्चना और टावर चौक पर स्थानीय लोगों व संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया.

भाजपा अध्यक्ष ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला और कहा कि देश की राजनीति अब बदल चुकी है. अब वोट जाति पर नहीं, काम और विकास के रिपोर्ट कार्ड पर पड़ेंगे.

यह कार्यालय सिर्फ ईंट-सीमेंट का नहीं,यह संस्कार गढ़ेगा

जय बाबा बैद्यनाथ,हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बाबा की धरती पर आना उनका सौभाग्य है. भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय को संविधान में स्थान देने वाले अंबेडकर जी का कांग्रेस ने दशकों तक अपमान किया,जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने उनके सम्मान को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा दिलाई.

जेपी नड्डा ने बताया कि2014में भाजपा नेतृत्व ने तय किया था कि देश के हर जिले में पार्टी का अपना कार्यालय होगा. आज देश में617अत्याधुनिक भाजपा कार्यालय बन चुके हैं. यह सिर्फ दफ्तर नहीं—यह विचार,प्रशिक्षण और संस्कार का केंद्र है. इसमें जान फूंकने का काम कार्यकर्ता करेंगे.

खंडित समाज की राजनीति खत्म—अब विकास ही पहचान

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति समाज को तोड़कर सत्ता पाने की रही—जातिवाद,वंशवाद और तुष्टिकरण इसका आधार रहे. मोदी ने उस राजनीति को बदलकर जवाबदेही और विकास की राजनीति स्थापित की.

तीन तलाक,राम मंदिर और अनुच्छेद370का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए आज20राज्यों में और भाजपा अकेले13राज्यों में सरकार चला रही है.

बिहार चुनाव की ओर इशारा करते हुए नड्डा ने कहा कि विपक्ष दिशाहीन है—देश अब पीछे नहीं जाएगा.

मरांडी का तीखा प्रहार: राज्य को बर्बाद कर दिया

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा,वसूली की सरकार है. बिना पैसे कोई काम नहीं. कानून-व्यवस्था ध्वस्त,किसान का धान नहीं खरीदा जा रहा,युवाओं को नौकरी नहीं. इस कुशासन से मुक्ति के लिए संघर्ष जरूरी है.

अन्नपूर्णा देवी: आज कार्यालय नहीं,मंदिर का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की धरती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत सौभाग्य है. यह कार्यालय हमारे लिए मंदिर समान है—गर्व का विषय.

चम्पई सोरेन: भाजपा सभी वर्गों के साथ—डेमोग्राफी बदलने की साजिश चिंताजनक

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि कार्यालय पार्टी की स्वतंत्र पहचान है,जिसके जरिए समाज के हर वर्ग से जुड़ाव होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने योजनाएं रोक दीं,नीति विहीनता से जनता प्रभावित है. भाजपा ने आदिवासियों के दर्द को समझा और अधिकार दिए.

अर्जुन मुंडा: राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश ऐतिहासिक

केंद्रीय नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश कार्यकर्ताओं के लिए दिशा देने वाला है.

निशिकांत दुबे: कार्यकर्ता ही ताकत,एकजुट रहे तो कोई हमें नहीं हरा सकता

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने स्वागत भाषण में देवघर कार्यालय निर्माण के लिए कर्मवीर सिंह समेत सभी सहयोगियों का आभार जताया. उन्होंने कहा,भाजपा हमारी मां है. कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं—एक रहेंगे तो राज्य में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता.

कार्यक्रम में रविंद्र राय, पशुपतिनाथ सिंह, भानु प्रताप साही, नवीन जयसवाल, राज सिन्हा, यदुनाथ पांडे, नीरा यादव, ढुल्लू महतो, अनंत झा, मधु कोड़ा, राज पलिवार, देवेंद्र कुंवर, लोबिन हेंब्रम, आभा महतो, अमर बाउरी, दीपक प्रकाश, अर्पणा सेनगुप्ता, आदित्य साहू, विशाखा सिंह, रणधीर सिंह, सुनील सोरेन, बालमुकुंद सहाय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--