JHARKHAND NEWS : ओसरापाठ में नक्सली वारदात, CRPF और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

Edited By:  |
jharkhand news

LATEHAR : एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी हिंसक उपस्थिति दर्ज कराते हुए महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओसरापाठ गांव स्थित निर्माण स्थल पर हमला बोला, इस घटना में नक्सलियों ने एक कर्मी को अगवा कर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निर्माण कार्य में लगी लेबलर और जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया, मौके से मिली जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस दर्जनों नक्सली सबसे पहले मृतक कर्मी के घर पहुंचे और उसे जबरन अगवा कर दूर ले गए। इसके बाद नक्सलियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी, साथ ही निर्माण में लगे वाहनों को भी ऑपरेटर की मदद से अलग स्थान पर ले जाकर आग लगा दी जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ SDPO के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने महुआडांड़ और बारेसांढ़ इलाके के कई पुलिस पिकेटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। निरीक्षण के कुछ ही घंटों बाद नक्सलियों ने यह बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी सक्रियता का संदेश देने की कोशिश की। फिलहाल घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं।