JHARKHAND NEWS : रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने की DGP से मुलाकात
Edited By:
|
Updated :28 Jul, 2025, 06:53 PM(IST)
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP)अनुराग गुप्ता से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए रामगढ़ पुलिस की संलिप्तता और अपराधियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराने तथा इस जघन्य हत्या को मॉब लिंचिंग का मुकदमा मानते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की और इससे संबंधित ज्ञापन भी डीजीपी को सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल में दिलीप जान,अब्दुल करीम अंसारी,हसनैन आलम,अरशद उल कादरी,जैतून कुमार जान,हुसैन खान,साने रहमत और जोया परवीन शामिल थे.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--