JHARKHAND NEWS : सारठ के चितरा में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और हिन्द मजदूर सभा की संयुक्त बैठक आयोजित
सारठ : देवघर जिले के एसपी माइंस चितरा कोलियरी में सोमवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और हिन्द मजदूर सभा की संयुक्त बैठक हुई. चितरा गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता और जेबीसीसीआई एवं कोल इंडिया हाई पावर कमिटी सदस्य एस के पाण्डेय ने की.
बैठक में श्रमिकों, कर्मचारियों और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगे की लड़ाई संयुक्त रूप से चितरा में लड़ी जाएगी.
शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि मजदूरों को एक बार फिर जोरदार आंदोलन के लिए खड़ा होना होगा तभी उनके अधिकार सुरक्षित रह पाएंगे.
एस के पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार श्रम कानून में संशोधन कर ट्रेड यूनियन को खत्म करने की साज़िश कर रही है ताकि कम्पनी के हितों को और मजबूत किया जा सके एवं श्रमिकों के अधिकार को समाप्त किया जा सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को कोल इंडिया लिमिटेड की सभी इकाई में बंद रहेंगे, जो पहले 20 मई को प्रस्तावित था. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमिक, कर्मचारी और मजदूर मौजूद थे.