JHARKHAND NEWS : नववर्ष पर खलारी के मैक्लुस्कीगंज में लोगों ने मनाया पिकनिक, स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ़
रांची : मिनी लंदन के नाम से मशहुर खलारी प्रखंड के मैक्लुस्कीगंज में नये साल के मौके पर पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ रही. मैक्लुस्कीगंज के डेगाडेगी नदी एवं झुनझुनिया झरना स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही.
बता दें कि नववर्ष के स्वागत को लेकर दूर दराज से लोग अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए. पर्यटकों ने पिकनिक स्थल पर सामूहिक रूप से भोजन तैयार किया. सभी एकजुट होकर बैठकर स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया.
झारखंड की राजधानी रांची से मैक्लुस्कीगंज पिकनिक मनाने पहुंचे सैलानियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिनी लंदन के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध मैक्लुस्कीगंज के पिकनिक स्पॉट के सुंदरीकरण करने को लेकर झारखंड सरकार को पहल करने की जरूरत है. मैक्लुस्कीगंज के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बताया कि मिनी लंदन के रुप में प्रसिद्ध मैक्लुस्कीगंज के पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है जो सैलानियों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.
}