JHARKHAND POLITICS : मोदी के 'सिंदूरी खून' वाले बयान पर भड़के झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, बोले– ये वैक्सीन है या राजनीतिक संक्रमण ?

Edited By:  |
jharkhand news

RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरे शरीर में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है वाले बयान पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बयान को न सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी बताया, बल्कि प्रधानमंत्री के ब्लड टेस्ट की सार्वजनिक रूप से मांग भी कर दी। डॉ. अंसारी ने कहा कि खून में सिंदूर का बहना एक मेडिकल मिस्ट्री है। बतौर स्वास्थ्य मंत्री मुझे इस पर गंभीर चिंता है यह देश की स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा मामला बन चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने देशभर के डॉक्टरों और सुपर स्पेशलिस्ट्स से अपील करते हुए कहा, PM मोदी जी का तत्काल ब्लड टेस्ट हो। आखिर सिंदूर खून में कैसे पहुँचा? यह कोई वैक्सीन है? कोई नया गुप्त प्रयोग? या फिर भावनाओं की प्रयोगशाला में जन्मा नया तत्व? उन्होंने सवाल उठाते हुए यह भी जोड़ा कि कहीं यह देश की राजनीति में सिंदूरी संक्रमण की शुरुआत तो नहीं? डॉ. अंसारी ने बयान के अंत में कहा मैं दिल से चाहता हूँ कि मोदी जी 100 साल जिएं, लेकिन उनके शरीर में बहते सिंदूर के रहस्य से पर्दा उठाना जरूरी हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, मेरे शरीर में खून नहीं, गर्म सिंदूर बहता है।