JHARKHAND NEWS : रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, जांच में जुटी रेल पुलिस

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने हटिया रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान के दौरान 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.

आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देश पर हटिया रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान गुरुवार शाम प्लेटफॉर्म संख्या-03 पर फुटओवर ब्रिज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को तीन पीठू बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ बैठे देखा गया. पूछताछ करने पर उनकी पहचान (1) बिहार के औरंगाबाद निवासी 32 वर्षीय उमेश कुमार एवं 23 वर्षीय चंद्रदत्त कुमार के रूप में हुई. उनके बैगों की तलाशी लेने पर कुल 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इसकी सूचना तुरंत एएससी आरपीएफ रांची को दी गई, एएससी आरपीएफ रांची के निर्देशानुसार DD किट से परीक्षण करने पर यह गांजा पाया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा संबलपुर से लेकर अनुग्रह नारायण रोड पर राकेश कुमार को सौंपना था. उक्त बरामद गांजा एवं अन्य सामग्री को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जब्त कर लिया गया और दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु जीआरपीएस हटिया को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में जीआरपीएस हटिया में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20(बी)(ii)(C)/29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत ₹2,50,000/- आंकी गई है.

इस कार्रवाई में एसआई दीपक कुमार, साधना कुमारी, एएसआई अनिल कुमार, मुख्यआरक्षी आर.के. सिंह, दिनेश प्रसाद, कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल थे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--