JHARKHAND NEWS : रांची के खलारी में पुरनाडीह परियोजना के कांटा घर में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :10 Jul, 2025, 08:12 PM(IST)
खलारी: सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत पुरनाडीह कोयला परियोजना के कांटाघर संख्या-1में बीती रात चोरी की घटना हुई है. चोरों ने कांटा घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद चोरों ने कांटा घर में रखे15से20बैटरियों को चुरा लिया.
बताया जा रहा है कि ये बैटरियां वजन तौलने की इलेक्ट्रानिक व्यवस्था से जुड़ी थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पिपरवार थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और परियोजना क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.