JHARKHAND NEWS : प्रतापपुर साप्ताहिक हाट में शराब बेचने वालों के विरुद्ध चला पुलिस का डंडा, करीब 300 लीटर से अधिक शराब किया गया नष्ट

Edited By:  |
jharkhand news

चतरा : आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा चतरा जिले के प्रतापपुर पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगने वाले हाट बाजारों में कार्रवाई तेज कर दी है. जहां चतरा एसपी के निर्देश पर रविवार को प्रतापपुर के साप्ताहिक हाट में शराब विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. अवर निरीक्षक कासिम अंसारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी शुभम कुमार खण्डेलवाल नें बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में बिकने वाले अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा.