JHARKHAND NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने रैगिंग विरोधी जागरूकता सत्र का किया आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए और इसके माननीय संस्थापक अध्यक्ष एवं माननीय कुलाधिपति के आशीर्वाद से,छात्र कल्याण विभाग ने 12 अगस्त 2025 को रैगिंग विरोधी जागरूकता सत्र का आयोजन किया.

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने जागरूकता सत्र के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं.

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के एसोसिएट डीन - छात्र कल्याण,डॉ. प्रभात कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "सभी छात्रों को एमिटी को रैगिंग मुक्त परिसर बनाए रखना सुनिश्चित करना चाहिए. हमें गर्व है कि 2016 में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड की स्थापना के बाद से अब तक रैगिंग की कोई घटना नहीं हुई है. यह सब छात्रों,उनके अनुशासन,शिष्टाचार और शिष्टाचार के कारण है. सभी को अपने कनिष्ठों से अत्यंत शालीनता और सम्मान के साथ मिलना चाहिए और शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए."

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के एमिटी लॉ स्कूल के सहायक प्रोफेसर डॉ. विश्वदीप दत्ता ने परिसर में रैगिंग के कानूनी परिणामों पर प्रकाश डाला और एंटी-रैगिंग एक्ट के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का मानसिक या शारीरिक शोषण रैगिंग के अंतर्गत आता है और उन्होंने छात्रों से ऐसी किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल न होने का आग्रह किया. ऑनलाइन एंटी-रैगिंग अंडरटेकिंग भरने के चरणों पर भी चर्चा की गई और छात्रों ने परिसर को रैगिंग से मुक्त रखने का संकल्प लिया.