JHARKHAND NEWS : बोकारो में तेनुघाट डैम का खुला 4 रेडियल गेट, दामोदर नदी में जल का प्रवाह तेज

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

बोकारो : जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद तेनुघाट डैम के 4 रेडियल गेट को खोल दिया गया है. इससे पहले डैम के 3 गेट खुला हुआ था. मंगलवार को एक और गेट खोलने से दामोदर नदी में पानीका प्रवाह तेज हो गया है.

बता दें कि तेनुघाट डैम के चार रेडियल गेट खुल जाने से दामोदर नदी में 15144.436 क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है जबकि तेनुघाट डैम के जलाशय का स्तर 850 . 80 फीट हो गया है. पूर्व में तेनुघाट डैम का पानी अधिक छोड़े जाने से बंगाल सरकार ने झारखंड सरकार पर आरोप भी लगाने का काम किया था.