JHARKHAND NEWS : विश्व एड्स दिवस पर धनबाद में डालसा द्वारा लगाया गया जागरुकता शिविर

Edited By:  |
jharkhand news

धनबाद:विश्व एड्स दिवस पर जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रघुनाथपुर में डालसा के द्वारा एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विकास राणा शामिल रहे. उन्होंने एड्स संबंधित लक्षण समेत इलाज का दिशा निर्देश दिया.

एड्स का मुख्य कारण यौन संबंध होता है. एक से अलग के साथ सम्बन्ध बिना सुरक्षित का यौन संबंध बनाना, साथ हीHIVपॉजिटिव पाए गए मरीज का इस्तेमाल किया गया निडिल का उपयोग करना या उसका खून लेना ओर दूसरे को चढ़ाना जिसके कारण ये उनके इस्तेमाल खून या निडिल का दूसरे में फैलने की आशंका होती है. इसका उपचार जिले के हर स्वास्थ केंद्र में है. रोगी इसका मुफ्त इलाज ले सकते हैं.

धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट—