JHARKHAND NEWS : रांची के एस. पी. सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: राजधानी रांची केबरियातू स्थित एस. पी. सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में संस्थान का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बिरेंद्र प्रसाद सिंह, उप निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं राज्य नोडल अधिकारी (नर्सिंग सेल, एनएचएम) उपस्थित रहे.

विशिष्ट अतिथियों में प्रतिमा लाकड़ा (रजिस्ट्रार,झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल),एकता शबनम परधिया (स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर,नर्सिंग सेल,एनएचएम),उषा रॉय (प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर,एसएनसी नर्सिंग सेल,एनएचएम) तथा जोसली जॉन (प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर,नर्सिंग सेल,एनएचएम) शामिल रहीं.

राहुल सिंह एस.पी. सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में अतिथि (गेस्ट) के रूप में शामिल हुए थे. वे'ब्लॉकचेन एश्योरेंस एंड स्टैंडर्डाइजेशन डायनेमिक कोएलिशन'के भारत प्रमुख (इंडिया हेड) हैं,जो'संयुक्त राष्ट्र इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (UN IGF)'के अंतर्गत एक समूह है. साथ ही,वे फ़िनलैंड के प्रतिनिधि (डेलीगेट) के रूप में भी कार्यरत हैं.

संस्थान की ओर से डॉ. ओ. पी. सिंह (निदेशक),मीना देवी (चेयरमैन),डॉ. गौरव कुमार,डॉ. सौरव कुमार,शांता सोरेंग (पूर्व प्राचार्य) एवं प्रशांत दुबे (प्राचार्य,एस. पी. सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी) की गरिमामयी उपस्थिति रही.

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं. साथ ही शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग शिक्षा समाज की स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला है और विद्यार्थियों को सेवा-भाव,अनुशासन एवं कौशल के साथ कार्य करना चाहिए.

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.