JHARKHAND NEWS : होली के रंगों से सराबोर हुआ बेरमो, खेला गया कुर्ता फाड़ होली

Edited By:  |
jharkhand news

बेरमो : बोकारो के बेरमो सिर्फ कोयला नगरी नहीं है, बल्कि यहां इतिहास, परम्परा और कई यादों को समेटे हुए भी है. रंगों के त्योहार होली में यहां कुर्ता फाड़ होली काफ़ी मशहूर है.

रंगों के इस पर्व में लोग एक-दूसरे को होली कपड़े फाड़कर मानते हैं. यानि खाली बदन होकर रंग-अबीर लगाते हैं. ये सिलसिला आज से नहीं बल्कि आजादी के पहले ब्रिटिश के ज़माने से चलती आ रही है. आज भी पुरखो की ये होली आज की पीढ़ी पूरे जोश-उमंग और जुनून से मनाती है. कुर्ता फाड़ होली इतनी लोकप्रिय और आनंदित करने वाली होती है कि, क्या बुजुर्ग ,क्या जवान और क्या बच्चे सब इसमें मशगूल हो जाते हैं. आज भी सूचना क्रांति के ज़माने में तरक्की की कई सीढ़ीयां चढ़ गई हो. लेकिन पर्व और परम्परा आज भी वैसे ही है. होली में कुर्ता -फाड़ होली बेरमो की पहचान है.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट---