JHARKHAND NEWS : आखिर क्यो बैठक में नराज हुए कांके विधायक दे दी राजस्व कर्मचारी को हटाने का निर्देश

RANCHI : राजधानी का कांके अंचल हमेशा से सुर्खीयो में बना रहता है, इसके पिछे का कारण समझ पना बहुत ही मुश्किल है. क्योंकि आज तक तो सिर्फ जनता परेशान रहती है और अंचल कार्यालय का चक्कर काटती रही है. कोई कई साल से तो कोई कई महीनो से अंचल कार्यालय में अपने काम को लेकर जाते रहे है और बेरंग वापस लौट जाते है. जिसकी शिकायत भी समय-समय पर संबंधित अधिकारियो से की जाती है लेकिन उसका खास असर देखने को नहीं मिलता है.
आखिर क्यो नराज हुए कांके विधायक
कांके विधायक सुरेश बैठा ने कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो के साथ बीते दिनो बैठक कर रहे थे. मौके पर जनप्रतिनिधियों कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए. विधायक भड़क गए और राजस्व कर्मचारी दुर्गेश मुंडा को तत्काल प्रभाव से सभी हल्का से हटाने का निर्देश प्रभारी सीओ विजय कुमार को दिए साथ ही राजस्व कर्मचारी विजय मुंडा को पुनः हल्का प्रभार देने कि बात कही. हलांकि खबर प्रकाशित होने से पहले राजस्व कर्मचारी दुर्गेश मुंड़ा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होनें फोन नहीं उठाया.
केस स्टडी.... नंबर 01- कांके अंचल के रहने वाले कसमत अंसारी अपनी जमीन के सीमांकन के लिए वर्षो से अंचल का चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक उन्हे कोई सफलता नहीं मिली है. जबकि अवेदनकर्ता के भूमि के सीमांकन के लिए अपर समार्हता कार्यालय से पूर्व में आदेश भी दिया जा चुका है.