JHARKHAND NEWS : चाईबासा में मंत्री दीपक विरुवा ने किसानों के बीच सोलर पंप का किया वितरण
चाईबासा : झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा ने आत्मा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में किसान समृद्धि योजना अन्तर्गत सोलर पम्प इकाई 2 एच पी का किसानों के बीच वितरण किया.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त,पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,सदर चाईबासा,अंचल अधिकारी,सदर चाईबासा,उपस्थित हुए.
मंत्री दीपक विरुवा ने सोलर आधारित पंप सेट मशीन को देखा और किसानों,लाभुकों के बीच इसका वितरण किया और किसानों को सरकार द्वारा कृषि के विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
मंत्री दीपक विरुवा ने बुयन बानरा अमिता,महति बिरूली,जामुदा बिरूली,बीरा बिरूली,जमिबरा बिरूली,जाम्बरा बिरूली,बाबु बिरूली,गुरूचरण बिरूली,गणेश चन्द बिरूली बारकुन्डिया एवं चोकरो गोप करलाजोड़ी को सोलर पम्प इकाई 2 एचपी का वितरण किया. वितरण कार्यक्रम में लगभग 50 किसान एवं कृषक मित्र भी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का आयोजन आत्मा द्वारा किया गया जिसमें अमरजीत कुजुर,जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक,आत्मा के अतिरिक्त विजय कुमार सिंह उप परियोजना निदेशक,आत्मा,पश्चिमी सिंहभूम,संतोष प्रसाद,लेखापाल,आत्मा एवं आत्मा के अन्य कर्मी के अतिरिक्त विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित हुए.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट