JHARKHAND NEWS : मंत्री चमरा लिंडा ने आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : झारखंड केमंत्री चमरा लिंडा ने आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन समिति और छात्राओं से सीधा संवाद किया और उन्हें प्रदेश सरकार की शैक्षणिक व कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया.

मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि आप सभी को अच्छे से पढ़ना है. डॉक्टर व इंजीनियर बनना है. अब वह सोच नहीं रहेगी कि लड़कियां बस शादी करके किसी और के घर चली जाएगी. हर क्षेत्र में महिलाएं आज पुरुषों के बराबर खड़ी है. कल्याण मंत्री ने कहा कि निरीक्षण किए थे. विद्यालय का हमलोग प्रमोट करना चाहते हैं. बारहवीं कक्षा में जो छात्र पढ़ रहे हैं, उनको बेहतर बनाने जैसे डॉक्टर, इंजीनियर बने. ज्यादा से ज्यादा स्कूल का निर्माण हो और हमलोग जगह की मांग कर रहे हैं. जगह थोड़ा कम है. ज्यादा से ज्यादा हॉस्टल का निर्माण किया जा सके.

झारखंड सरकार छात्राओं की हर शैक्षणिक जरूरत- किताबें, ड्रेस, हॉस्टल, स्कॉलरशिप और कैरियर गाइडेंस की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है. सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का उद्देश्य है कि छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर अपने घर-समाज और राज्य का नाम रोशन करें.