JHARKHAND NEWS : पूर्वी सिंहभूम के सरकारी स्कूल की 28 छात्रायें गयी इसरो, श्रीहरिकोटा का करेंगी शैक्षणिक भ्रमण

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम की 28 छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान को नजदीक से देखने का मौका मिला है. मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिला प्रशासन की पहल पर सरकारी स्कूलों की ये छात्राएं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा) का शैक्षणिक भ्रमण करेंगी.

इन छात्राओं का चयन जिले के पीएम-श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस समेत विभिन्न सरकारी विद्यालयों से किया गया है. इनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार और प्रशिक्षकों की टीम भी रहेगी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से इन छात्राओं को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया. वहां से छात्राएं हवाई मार्ग से चेन्नई गईं. चेन्नई से बस से इसरो पहुंचेंगी.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट—