JHARKHAND NEWS : रांची में आर्म्स सप्लायरों के दबाव में आकर क्या युवक रवि ने कर ली आत्महत्या?

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: राजधानी रांची में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना लालपुर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि पुलिस इस विषय में जांच में जुटी है और इस आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है.

दरअसल रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्धमान कंपाउंड के रहनेवाले रवि सिंह से पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के आरोप में पूछताछ की थी. 22 नवंबर को रवि से पूछताछ की गई थी. जिसमें कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली. पुलिस को रवि के मोबाइल से आर्म्स सप्लायरों के नंबर और चैटिंग भी मिली. हालांकि रवि के द्वारा अब तक आर्म्स की डिलिंग नहीं हुई थी लेकिन आर्म्स सप्लायर के साथ नशे के सौदागर उसे पैडलर के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास जरूर कर रहे थे जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस उन तथ्यों और लोगो को खंगालने में जुट गई. हालांकि इसी दरम्यान 05 दिसंबर को रवि का शव उसके ही कमरे में झूलता मिला. मामले में परिजनों का कहना है कि पुलिस के द्वारा रवि से पूछताछ की गई थी,और उसके मोबाइल से भी कुछ जानकारी पुलिस को मिली थी. वहीं उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि आत्महत्या के लिए जिम्मेवार वो सप्लायर या अपराधिक प्रवृति के लोग हो सकते हैं. ऐसे में परिजन मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग करते नजर आए.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर रांची पुलिस का कहना है कि रवि सिंह से बीते दिनो पूछताछ की गई थी उसके मोबाइल से भी अहम जानकारियां मिली थी जिसे लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही थी हालांकि इसी दरम्यान रवि की आत्महत्या की बात सामने आई है जिसे लेकर पुलिस गंभीर है और हर बिंदु पर जांच कर रही है.

रवि के मोबाइल में दिवेश नामक शख्स का नंबर भी मिला हुआ जो जानकारी है उसके अनुसार वो यूपी का रहनेवाला है और उसके द्वारा ही कई हथियारों के फोटो भी रवि के मोबाइल नंबर पर भेजे गए है. ऐसे में पुलिस इस नंबर को भी जांच के दायरे में रख अनुसंधान कर रही है, देखना होगा आनेवाले दिनों में इस आत्महत्या के पीछे क्या कुछ वजह सामने आती है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--