JHARKHAND NEWS : बोकारो में IT विभाग के आदेश पर जिला अधिवक्ता संघ के 2 बैंक अकाउंट किया गया होल्ड

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

बोकारो: आयकर विभाग के आदेश पर बैंक ऑफ इंडिया कोर्ट ब्रांच ने जिला अधिवक्ता संघ के संचालित दो बैंक खातों को होल्ड कर दिया है. इन दोनों खाता में संघ का 23 लाख रुपए जमा है. इस कारण संघ के कर्मचारियों का वेतन समेत अन्य कार्यों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जिला अधिवक्ता संघ के बैंक खाता सील कर 2 करोड़ 42 लाख रुपए आयकर मद में वसूलने का आदेश दिया था. इसके तहत बैंक के जरिए ये कार्रवाई की गई है. आयकर अधिकारी दीपक कुमार के दस्तखत से जारी आदेश में कहा गया है कि इनकम टैक्स मद में बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के बैंक खाता से बकाया आयकर राशि दो करोड़ 42 लाख रुपए हस्तांतरित किया जाए.

आयकर विभाग रिकार्ड के हिसाब से वर्ष 2016 से जिला अधिवक्ता संघ ने आयकर मद में किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं किया,न ही आयकर रिटर्न भरा. ऐसे में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है. बैंक खाता सील होने से वकीलों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा स्कीम प्रभावित होंगे.