झारखंड में छात्र संसद का आयोजन : मुख्यमंत्री से लेकर सभा अध्यक्ष का पद छात्राओं ने संभाला
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                                
                                                            
                                                        Updated :31 Oct, 2021, 06:52 PM(IST)
                                                                
                                                    
                                                झारखंड विधानसभा की तरफ से पहली बार आयोजित हो रहे छात्र संसद में राज्य भर से 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया.इसमें सबसे अहम रौल लड़कियों का रहा ।

नेता सदन, सभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का कार्यभार लड़कियों को ही मिला जिसे उन्हौने बखूबी संभाला..छात्र संसद के दौरान इन छात्राओं ने एक साथ भोजन का आनंद लिया।

