धनबाद के बाघमारा में चाल धंसी : हादसे में 3 लोग घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :22 Feb, 2024, 05:05 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            बाघमरा : बड़ी खबर धनबाद के बाघमारा से जहां बीसीसीएल कतरास एरिया चार अंतर्गत कांटा पहाड़ी में संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार बाघमारा के बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के कांटा पहाड़ी में संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गई. हादसे में 3 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आनन फानन में घायल लोगों के परिजन उन्हें वहां से निकाल कर निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. वैसे घटना के बारे में कोई अधिकारी नहीं कुछ बता रहे हैं. घटना की खबर पाकर स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है.