JHARKHAND ELECTION 2024 : जगन्नाथपुर से भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा व मंगल सिंह बोबोंगा ने नामांकन पत्र खरीद कर चुनावी माहौल किया गर्म

Edited By:  |
jharkhand election 2024

चाईबासा :जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी माहौल काफी दिलचस्प और काफी गर्म हो गया है. जगन्नाथपुर से पूर्व सांसद गीता कोड़ा को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं बुधवार को भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा ने भी नामांकन पर्चा खरीद कर खलबली मचा दी है. इसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा से जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन एवं पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा नामांकन पर्चा खरीद कर पूरा चुनावी समीकरण और माहौल गर्म कर दिया है.

महागठबंधन में जगन्नाथपुर सीट कांग्रेस को चली गई है जहां से कांग्रेस से वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकु को टिकट दिया गया है,मगर झामुमो से ही पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा और लक्ष्मी सुरेन ने नामांकन पर्चा खरीद लिया है. इसी तरह भाजपा से टिकट के दावेदार रहे मंगल सिंह गिलुवा ने भी नामांकन पर्चा खरीद कर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है.

आज भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य सह किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने जगन्नाथपुर विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमाने के लिए23अक्टूबर को अनुमंडल कार्यालय जगन्नाथपुर से पर्चा खरीदा. इस मौके पर उनकी पत्नी पूनम गिलुवा भी उनके साथ मौजूद थीं. हालांकि इस सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूर्व सांसद गीता कोड़ा हैं. मंगल सिंह गिलुवा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडे़ंगे. गिलुवा द्वारा पर्चा खरीदे जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्योंकि दो दिन पहले ही गीता कोड़ा,विधानसभा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने उनके बराईबुरु आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें समझाने की कोशिश की थी. मंगल सिंह गिलुवा संभावित प्रत्याशी की सूची में शामिल थे. वो टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से आज कुशुम केराई ने भी पर्चा खरीदा है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---

}