JHARKHAND CHUNAV : बाघमारा में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने किया घोषणा पत्र जारी, रोजगार को बनाया अहम मुद्दा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand chunav

बाघमारा:विधानसभा चुनाव को लेकर बाघमारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने तरगा4लेन के समीप स्थित निजी होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन सभा का आयोजन किया. इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

बता दें कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव ने कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर विशेष ध्यान देने को कहा है. उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को आज से चुनाव संपन्न होने तक पूरी तरह से मुस्तैद होने को कहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी के द्वारा जोड़े गए हर एक वोट हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अगर आप कार्यकर्तागण चैन की नींद से सो जाते हैं तो दूसरे दल के कार्यकर्ता हमारे वोट बैंक में सेंधमारी करके हमें पराजित करने का कार्य करेंगे.

रोहित यादव आज कार्यकर्ता सम्मेलन सभा में घोषणा पत्र भी जारी किया. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में रोजगार को अहम मुद्दा बनाया और कहा कि बाघमारा विधानसभा में जितने भी युवा बेरोजगार हैं उसको 5 साल के अंदर रोजगार से जोड़ने के कार्य करेंगे ताकि किसी भी युवा को बाहर पलायन न करना पड़े, 5 हजार महिलाओं को 6 महीना के अंदर सिलाई केंद्र के माध्यम से रोजगार से जोड़ेंगे, साथ ही हर पंचायत में एक एक एम्बुलेंस सहित 8 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान करेंगे. बाघमारा विधानसभा अन्तर्गत बहराकुदार लेढ़ीडूमर और दरिदा मौजा में जितने भी जमीन गरीबों और किसानों का निवर्तमान विधायक द्वारा हड़पा गया है. उसको तत्काल मुक्त करवाएंगे, बीसीसीएल और टाटा कंपनी एक्ट के तहत आने वाले हर सुविधा जैसे पानी बिजली और स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराऊंगा, बाघमारा विधानसभा के हर एक पंचायत में लाइब्रेरी का संपूर्ण व्यवस्था करूंगा. इससे क्षेत्र की युवाओं में शिक्षा का विकास हो, कोलियरी में मजदूरों से लोडिंग के नाम पर हो रहे अवैध वसूली पर भी रोक लगाएंगे और मजदूरों का हक और अधिकार दिलाएंगे.