JHARKHAND NEWS : सारठ में दुबे बाबा का वार्षिक पूजा का हो रहा आयोजन, भक्तों में काफी उत्साह

Edited By:  |
jharkhan news

देवघर : सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले देवघर जिला में विभिन्न देवी देवताओं का प्रसिद्ध मंदिर है. इसमें देवघर स्थित सारठ प्रखण्ड के बभनगामा, देवली, कपसा, गण्डा गांव में दुबे बाबा का वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया है.

बता दें कि सावन माह के सोमवारी को ही दुबे बाबा का पूजा आयोजित किया जाता है. इस प्रखण्ड क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति को अगर कोई विषैला सांप व बिच्छू काटता है तो यहां के लोग वैसे व्यक्ति को डॉक्टर के पास न ले जाकर दुबे बाबा का मंदिर ले जाता है. यहां पुजारी के द्वारा दुबे बाबा का चढ़ाया हुआ नीर वैसे पीड़ित व्यक्ति को दिया जाता है. वहीं ग्रामीणों के द्वारा बाबा दुबे का जयघोष किया जाता है. तथा पीड़ित व्यक्ति को जल से नहलाया जाता है. इससे वह व्यक्ति ठीक हो जाता है. इस क्षेत्र के लोगों को अगर कोई भी विषैला सांप बिच्छू काटता है. तो उनको डॉक्टर से इलाज नहीं करवाया जाता है. इस पूजा में दूध व बकरे की बलि चढ़ाने की परम्परा है.