झरिया के धनुवाडीह में भू-धंसान : एक घर जमींदोज, बाल बाल बचे परिवार के लोग, प्रभावित लोगों ने की पुनर्वास की मांग

Edited By:  |
jhariya ke dhanuwadih mai bhu-dhansan

धनबाद : जिले के झरिया अग्निप्रभावित क्षेत्र के घनुवाडीह मुल्ला बस्ती में बुधवार रात भारी बारिश के बाद भू-धंसान की बड़ी घटना सामने आई है. तेज आवाज के साथ एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया. गनीमत यह रही कि घटना से कुछ मिनट पहले ही परिवार के सदस्य अपने बच्चों के साथ बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.

बताया जा रहा है कि झरिया अग्निप्रभावित क्षेत्र के घनुवाडीह मुल्ला बस्ती में बुधवार रात एक बार फिर भू-धंसान हो गया. भू-धंसान होने से एक घर जमीन के अंदर समा गया. घटना की जानकारी मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह की बेटी साक्षी सिंह तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे घटना स्थल का निरीक्षण किया.

स्थानीय लोगों से बातचीत कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई की बात कही है. मल्ला बस्ती निवासी लंबे समय से अग्निप्रभावित क्षेत्र में जीवन बिता रहे हैं. बीसीसीएल द्वारा लगातार हो रही हैवी ब्लास्टिंग और भूमिगत आग के कारण इस क्षेत्र में भू-धंसान जैसी घटनाएं आम हो गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने और मांग करने के बावजूद अब तक उन्हें वैकल्पिक आवास नहीं मिला है. मजबूरी में उन्हें जान जोखिम में डालकर इन खतरनाक इलाकों में रहना पड़ रहा है. अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बसे परिवारों ने जिला प्रशासन से पुनर्वास की मांग एक बार फिर तेज कर दिया है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-