जेवर साफ़ करने के बहाने किया हाथ साफ़ : देवघर में पकड़े गए तीनों शातिर ठग, जेवर बरामद

Edited By:  |
jewar saaf karne ke bahane kiya hath saaf

देवघर : बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र जमुई जिले के माधोपुर में एक गैंग सक्रियत है जो महिलाओं के सोने के जेवर और अन्य चीजों को चमकाने के नाम पर इन्हें झांसा देकर महिलाओं के जेवर लेकर फरार हो जाते है। इलाके में इस तरह की घटना कई बार हो चुकी थी।

वहीँ आज एक महिला भी इन ठगों के झांसे में आ गई जिसकी कान की बाली चमकाने के बहाने ही इन शातिरों ने जेवर पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को फ़ोन से दिया और फिर पूरा परिवार इन ठगों को ढूंढने लगा।

ठगों को ढूंढने के दौरान ही देवघर इलाके में अचानक ही परिजनों की नजर इन तीनों पर पड़ी, जोकि पीड़िता के द्वारा बताये गए वेशभूषा से बिलकुल मिल रही थीं। फिर क्या था स्थानीय लोगों की मदद से इन 3 शातिर ठगों को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे नगर थाना प्रभारी रतन कुमार ने तीनों को हिरासत में लेकर जेवर भी बरामद किया है।