गाली देना मेरा स्टाइल... : जेडीयू नेता ने खुद को बताया 'गेहुंवन', कहा-पिस्टल जमा हो गया अभी राइफल है
भागलपुर : जेडीयू विधायक और बड़बोले नेता गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बेबाक बयां को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने अपने वर्चस्व की बात करते हुए कहा कि मेरे पास कई हथियार हैं। वैसे मेरा शरीर ही एक हथियार है जो सामने आएगा फाड़ कर रख दूंगा। इस बात से राजनीतिक सर गर्मी काफी तेज हो गई है।
गौरतलब है कि भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने 2 अक्टूबर को अस्पताल में पिस्टल हाथ में लेकर जाने मामले पर विधायक गोपाल मंडल ने बयान दिया कि उन्होंने अपना हथियार जमा करवा दिया है। साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि मेरे पास हथियार की कोई कमी नहीं है। मेरा शरीर ही हथियार है। वहीं उन्होंने कहा कि जो मेरे सामने आएगा उसे फाड़ देंगे। हथियार जितने दिन तक रखना है रखे मेरे पास और राइफल है।
वहीं पटना में उन के द्वारा गाली देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा यही भाषा है यही स्टाइल है। हम विषैला सांप गेहुंवन थे, हम हर हरा सांप नहीं बनना चाहते। बार-बार हम काटेंगे मेरा फुंफकार रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं अपराधी विरोधी हूं। उन्होंने आगे बताया कि कोई गलत नहीं किया था और ना ही किसी को डराने धमकाने के लिए हाथ में हथियार लिया था। इस मामले में वह वरीय अधिकारियों के पास गुहार लगा चुके हैं।
}