जंगली हाथियों का आतंक : हाथी के झुंड ने एक शख्स को कुचल कर जान ले ली, घटना के बाद वन विभाग के पदाधिकारियों ने परिजनों को दी सहायता राशि

Edited By:  |
jangali hathiyo ka aatank

सिमडेगा: खबर है सिमडेगा की जहां बीती देर रात कुरडेग थाना क्षेत्र के सागजोर में हाथी के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात कुरडेग थाना क्षेत्र के सागजोर में खलिहान में रखे धान को हाथियों द्वारा खाने पर मृतक व्यक्ति हाथी भगाने गया था. इसी क्रम में हाथी ने उसे मार डाला. घटना के बाद मृतक कमल प्रधान के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी है.