जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बना अखाड़ा : नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई
जमुई : बिहार के जमुई स्थित चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिया खेल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा हो गया. मंच पर चढ़ने और अपने अपने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत करने को लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थकों में जोरदार विवाद हो गया.
सभा में देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मंच पर दोनों नेताओं में तीखी नोंकझोंक हुई और फिर कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरु हो गई. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस जवान को स्थिति पर काबू करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.
कार्यकर्ता और नेताओं में झड़प हुई. कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगे. बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह और जदयू नेता संजय प्रसाद के बीच भी नोंक झोंक हुई. वहीं लोजपाRके कार्यकर्ता भीनाराजहोकरवहां सेलौटे हैं.
जमुई से सदानंद की रिपोर्ट--