जैन मुनि का भव्य स्वागत : महापारना के बाद सम्मेद शिखर से नीचे उतरे जैन मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज, श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा

Edited By:  |
jain muni ka bhavya  swagat

गिरिडीह : अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने 557 दिनों के बाद जिले के मधुबन स्थित पारसनाथ पर्वत पर महापारना किया. इस दौरान सम्पूर्ण पारसनाथ पर्वत महाराज के जयकार से गूंज उठा. बच्चे,बूढ़ेएवंमहिलाएं सभी महाराज के झलक पाने को बेताब दिख रहे थे.

महाराज ने गुफा से निकलकर सभी का अभिनन्दन किया और मंदिर के बाहर सीढ़ी पर खड़े होकर महापारना किया. कुछ देर खड़े रहने के बाद डोली के जरिये महाराज नीचे उतरना शुरू किए. जगह जगह पर महाराज पर पुष्प बरसाकर एवं ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया.