JHARKHAND NEWS : बीआइटी मेसरा में इंटीग्रेटेड एमबीए और वर्किंग प्रोफेशनल के लिए शुरू किया गया पाठ्यक्रम
रांची :राजधानी रांची के प्रतिष्ठित बीआइटी मेसरा में प्रबंधन के दो नये पाठ्यक्रम शुरू किये गये हैं. वर्किंग पेशेवरों के लिए दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार 12 जुलाई से की गयी. बीआइटी मेसरा डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर की शुरुआत इस क्रम में की गयी है. नये पाठ्यक्रम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता मिल गयी है. कोर्स में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लाइव सेशन की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए सप्ताह के अंतिम दो दिनों में शाम को कक्षाएं ली जायेगी.
बीआइटी मेसरा की तरफ से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए प्रोग्राम (आइएमबीए) भी शुरू की गयी है. यह कोर्स 2024-25 सत्र से आरंभ किया गया है. 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले बच्चे बीआइटी मेसरा के आधिकारिक वेबसाइट पर आइएमबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे. पहले तीन वर्ष तक कोर्स का संचालन बीआइटी लालपुर कैंपस में होगा, इसके बाद अगले दो वर्ष तक विद्यार्थियों को बीआइटी मेसरा कैंपस में आवासीय सुविधा के साथ कोर्स पूरा करने का विकल्प मिलेगा. कोर्स से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को एनइपी 2020 के तहत मल्टीपल एग्जिट का च्वाइस मिलेगा. इससे प्रथम वर्ष के बाद कोर्स छोड़ने पर सर्टिकेट, दो वर्ष के बाद डिप्लोमा, तीन वर्ष के बाद बीबीए और पांच वर्षीय कोर्स पूरा करने पर एमबीए की डिग्री मिलेगी. एमबीए प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को फाइनांस, एचआर, मार्केटिंग, आइटी, ऑपरेशन, बिजनेस एनालिटिक्स और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का विकल्प मिलेगा.
रांची से दीपक की रिपोर्ट