IND vs WI : दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत : बिहार के एक और क्रिकेटर के करियर का हुआ आगाज, गोपालगंज में जबरदस्त खुशी

Edited By:  |
IND vs WI SECOND TEST MATCH ME BIHAR KE MUKESH KUMAR KAR SAKTE HAI DEBUT

IND vs WI :भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में आज बिहार के एक और क्रिकेटर मुकेश कुमार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है। ये मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जा रहा है। गोपालगंज के रहने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के डेब्यू की खबर मिलते ही उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। परिजनों और गांव के लोगों में गजब का उत्साह भी देखने को मिल रहा है। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।


बिहार के एक और क्रिकेटर का होगा डेब्यू!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में एक नये खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देने की बात कही थी लिहाजा अब बिहार के गोपालगंज के रहने वाले तेज़ गेंदबाज मुकेश कुमार डेब्यू करने वाले हैं। पहले टेस्ट मैच में मुंबई के यशस्वी जायसवाल के साथ पटना के ईशान किशन को बड़ा मौका मिला था। पिछले मैच की मुश्किल भरी पिच पर ईशान किशन ने शानदार विकेटकीपिंग की थी।

उनादकट की जगह खेल सकते हैं मुकेश कुमार

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। इनमें मो. सिराज के साथ जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर शामिल थे। दूसरे टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह गोपालगंज के मुकेश कुमार को बड़ा मौका मिला है। विदित है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीता था और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी।