Bihar News : मुजफ्फरपुर में 41 वार्ड पार्षद के घर पर अहले सुबह इनकम टैक्स की छापेमारी
Edited By:
|
Updated :16 May, 2024, 12:14 PM(IST)
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र मालीघाट चौक स्थित वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा के आवास पर सुबह सुबह 5:00 बजे इनकम टैक्स की टीम पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार सीमा झा के पति पूर्व पार्षद विजय झा सेइनकम टेक्स के अधिकारियों ने संपत्ति की जानकारी को लेकर पूछताछ कि. इनकम टैक्स अधिकारी ने पुरानी बाजार सविता विवाह भवन, चूना भट्टी रोड स्थित सविता वृद्ध आश्रम, भारत माता चौक के टाइल्स मार्वल दुकान, कोठिया स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में जांच करने पहुंची. बता दे कि इनकम टेक्स की टीम अभी भी जांच कर ही रही है.