Bihar News : सुलतानगंज मे टेंट हाउस के गोदाम में अपराधियों ने लगाई आग, 25 लाख का सामान जलकर हुआ राख

Edited By:  |
In Sultanganj, criminals set fire to a tent house warehouse, destroying goods worth 25 lakh rupees.

भागलपुर:-भागलपुर जिले के सुलतानगंज शहर के सीतारामपुर मोहल्ले मे सरस्वती टेंट हाउस के गोदाम को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। आगलगी की इस घटना में टेंट हाउस का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। करीब25लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


टेंट संचालक पंकज साह ने बताया कि मोहल्ले के पांच लोगों ने पहले उनके साथ मारपीट की थी। जब उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कराया तो आरोपियों ने केस वापस लेने की धमकी दी और कहा कि नहीं हटाया तो दुकान और गोदाम में आग लगा देंगे।


आग लगाने के दौरान घर के कई सदस्य घर के अंदर सोया था। सभी बाल बाल बच गया। बताया कि आग के लपटें देख घटना की जानकारी पुलिस को दिया। दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है और आग लगाने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है।