Bihar : पूर्णिया में हैवानियत, नशे में धुत युवक ने बकरी के साथ किया घिनौना काम, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

Edited By:  |
Reported By:
 In Purnia a drunk youth did a disgusting thing with a goat.

PURNIA : पूर्णिया में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद युवक ने बकरी की गला दबाकर कर हत्या कर दी।

पूर्णिया में हैवानियत

इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं, बकरी मालिक के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये पूरा मामला केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत स्थित विनोबा नगर के लिबरी बहियार में हुई है, जहां शराब के नशे में धुत युवक ने बकरी को मक्के के खेत में लेकर जाकर वारदात को अंजाम दिया है।

नशेड़ी युवक ने बकरी के साथ किया घिनौना काम

घटना के संबंध में मालिक ने बताया कि दोपहर 2 बजे बकरी को रस्सी से खूंटे में बांधकर अपने घर में काम कर रहे थे, जब बाहर आए तो खूटे सें बंधी बकरी गायब थी। बकरी गायब होने पर आसपास खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। आसपास नहीं मिलने पर लिबरी बहियार में खोजबीन किया गया तो देखा कि मटरू ऋषि मक्के की खेत में मेरी बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है।

जैसे ही मेरी नजर पड़ी तो देखा कि युवक बकरी का गला घोट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद बकरी मालिक के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद युवक को पकड़कर पहले जमकर पिटाई की गई। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय लोगों की पिटाई से युवक घायल हो गया। केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। 112 नंबर वालों को भेज कर थाना लाया गया है। फिलहाल हिरासत में लेकर युवक को केनगर पीएचसी में इलाज कराया गया है। वहीं, बकरी मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें मटरू ऋषि पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।