आओ..ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी की तरफ बढ़ाएं कदम : अत्याधुनिक सुविधा वाले बन रहे 300 फ्लैट्स, किफायती दर पर मिलेंगी ये सुविधाएं

Edited By:  |
In Global Vaidyanath City 300 flats being built with modern facilities IN MUZAFFARPUR

MUZAFFARPUR :उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहर मुजफ्फरपुर है, जहां ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी के नाम से 300 फ्लैट बनाया जा रहा है। इस सोसायटी में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी।


ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी में सुरक्षा का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। साथ ही लोगों को जिम, स्विमिंग पुल, क्लब हाउस, कम्युनिटी हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मन्दिर, आवासीय विद्यालय और वरीय नागरिकों के लिए सुसज्जित हरे-भरे पार्क की व्यवस्था की जाएगी।


कंपनी की माने तो अभी 300 फ्लैट बनाए जा रहे हैं लेकिन आगे 800 फ्लैट और भी बनाने का प्लान है। ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी में सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करायी जाएंगी। इसे आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल वत्स हैं, जो एक कुशल अपार्टमेंट बिल्डर हैं।