BREAKING NEWS : दिसंबर में बेतिया पुलिस ने 10 लाख के 52 मोबाइल लौटाए

Edited By:  |
In December, the Bettiah police returned 52 mobile phones worth 10 lakh rupees.

बेतिया:-बेतिया पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम व चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा जा रहा है।


इसी क्रम में दिसंबर महीने में बेतिया पुलिस ने52 मोबाइल फोन बरामद किए जिनकी अनुमानित कीमत करीब10 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार अब तक कुल365 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं जिनकी कुल कीमत लगभग52.30लाख रुपये आंकी गई है।

यह अभियान जिले में लगातार जारी है।