CRIME NEWS : Aurangabad में अपराधियों ने एक किसान को सरेआम मारी गोली..

Edited By:  |
In Aurangabad, criminals shot a farmer to death in public

AURANGABAD:-खबर औरंगाबाद से है..यहां एक किसान की गोली मार हत्या कर दी गयी है.हत्या की इस घटना से परिवार समेत पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.


हत्या की यह घटना जिले के माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव की है.यहां अज्ञात अपराधियों ने किसान की गोली मारकर की हत्या की है.


गोली मारने की घटना के बाद ग्रामीणों ने किसान को सदर अस्पताल लेकर आए और चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।मृतक किसान की पहचान कर्मा गांव के 40 वर्षीय कमलेश पांडेय के रूप में की गई है।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और वहां से एक खोखा बरामद किया है। किसान को अपराधियों ने गोली क्यों मारी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। परिजनों ने बताया कि रात्रि के समय कमलेश शिव मंदिर के समीप स्थित चबूतरा पर गये थे जहां गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान अपराधियों द्वारा इसे गोली मार दी गई और गोली मरने के बाद वे फरार हो गए।अब माली थाना पुलिस इस हत्या को लेकर कई बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।