ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम आज करेगी अपने अभियान का आगाज, बांग्लादेश के साथ करेगी दो-दो हाथ

Edited By:  |
Important match between India and Bangladesh in Champions Trophy today

ICC Champions Trophy 2025 :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने अभियान का शुरुआत करने जा रही है। जी हां, दुबई में आज भारत और बांग्लादेश का अहम मुक़ाबला होने जा रहा है। भारतीय प्रशंसकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।

यह मुक़ाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दुबई के इस मैदान पर भारत ने कुल 6 वन-डे खेले है (सारे एशिया कप 2018), जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। यह आंकड़े बांग्लादेश की टीम के लिए सिरदर्द बढ़ा रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वन-डे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है। एक बार हॉन्ग कॉन्ग को मात दी है।

कैसा खेलेगी दुबई की पिच?

दुबई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है, लेकिन पिच क्यूरेटर का कहना है कि इस बार पिच पेसर और स्पिनर्स दोनों के लिए फायदेमेंद रहेगी। शाम होते-होते ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है।

वहीं, दुबई के मौसम की बात करें तो आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी। इस मैदान पर कुल 58 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 मैच में जीत, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 34 मैचों में जीत दर्ज की है।

भारत और बांग्लादेश की टीमें इस प्रकार

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर

बांग्लादेश की टीम :नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा

}