CRIME NEWS : दहेज के लिए पति ने की गोली मारकर पत्नी की हत्या

Edited By:  |
Husband shot and killed his wife for dowry

जहानाबाद:-जहानाबाद में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को सिर में मारी गोली। मौके पर ही पत्नी की हुई मौत। घटना की सूचना पाकर संबंधित थाना की पुलिस पहुंची मौके पर। घटना से संबंधित जानकारी लड़की के मायके वाले को दी गई लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज न मिलने पर हत्या करने का लगाया आरोप । मखदुमपुर प्रखंड के विष्णुगंज थाना क्षेत्र के अल्लाहगंज गांव की है घटना।


क्या है पूरा मामला

जहानाबाद मखदुमपुर प्रखंड के विशुनगंज थाना क्षेत्र के अल्लाहगंज गांव में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका प्रतिमा कुमारी, जो अनूप चौधरी की पत्नी थी। उसके पति ने बीते देर रात को गुस्से में आकर गोली मारकर हत्या कर दी. प्रतिमा कुमारी के परिवार के अनुसार, उनकी बहन के विवाह के समय बहनोई ने सात लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से चार लाख रुपये दिए भी गये थे. बावजूद इसके मांग पूरी न होने पर विवाद बढ़ गया और अंततः यह दर्दनाक घटना हुई. प्रतिमा कुमारी की एक नन्ही बच्ची भी है, जो अब अपनी मां के बिना रह गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. विशुनगंज थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. दहेज प्रथा के कारण महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार और हिंसा की यह घटना सामाजिक चेतना बढ़ाने की जरूरत को फिर से उजागर करती है. सरकार और समाज को मिलकर ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे ताकि महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके.

जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट