रफ्तार का कहर : शादी से पहले उठी अर्थी, बेकाबू ट्रैक्टर ने ली दुल्हन की मां की जान

Edited By:  |
High speed tractor took the life of bride's mother

देवघर:पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग के पास खागा बाजार में एक बेकाबू ट्रैक्टर सड़क किनारे घर में जा घुसा. जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम सुशीला देवी बताया जा रहा है जो शिमला गांव की रहने वाली थी. वहीं इस हादसे में एक अन्य महिला घायल भी हो गयी है जिसका इलाज पालोजोरी सीएचसी में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि ता है कि मृतका सुशीला देवी की बेटी की शादी 30 जून को होनी है. बेटी की शादी की तैयारी के लिए वो पालोजोरी गई थी, इसी दौरान खागा में सीएसपी से पैसे निकालने वो रुकी तभी ये हादसा हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर खागा, शिमला सहित पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही खागा थाना प्रभारी मणिलाल सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल ट्रैक्टर चालक पुलिस कस्टडी में है. वहीं, बाद मेंसारठ विधायक रणधीर सिंह और बीडीओ अमीर हमजा समेत प्रशासन ने जब सरकारी प्रवाधान के साथ मुआवजे का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटाया जा सका.