ठगी : हेल्प के बहाने पहले ATM कार्ड बदला और फिर 1.32 लाख की कर ली फर्जी निकासी..
Edited By:
|
Updated :04 Jul, 2022, 02:32 PM(IST)

Sitamadhi:-हेल्प के नाम पर atm बदलकर 1.32 लाख की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है.यह निकासी सीतामढ़ी जिले के रीगा में हुई है.
पीड़िता रीगा गांव निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन के अनुसार उर्मिला देवी का ऑफ बड़ौदा में खाता है और उस खाते के एटीएम इस्तेमाल करती है।जब वह अपने भाई के साथ पैसे निकालने के लिए रीगा मिल चौक स्थित sbiएटीएम गई तो पैसा निकलाते समय atm फंस गया.उसके बाद एक युवक हेल्प करने के नाम पर उसके पास आया और धोखे से उसने एटीएम बदल दी. और फिर 15 बार में 1.32 लाख की फर्जी तरीके से निकासी कर ली.
इस शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
}