स्वास्थ्य मंत्री ने किया किट वितरण : पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से हुई शुरुआत, विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी थे मौजूद
PATNA CITY : पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा किट वितरण किया गया, जिसमें जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के लिए किट पैकेज में हेल्थ पैकेज बनाकर दिया गया था, जिसका उद्घाटन मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया किट वितरण
वहीं, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 900 वर्ष पुरानी प्राचीन राजधानी का यह अस्पताल है। इससे कई सारी प्राचीन कहानियां जुड़ी हुई हैं। वहीं, मंगल पाण्डेय ने कहा कि इस अस्पताल का काफी महत्व है और यहीं से जच्चा-बच्चा किट के वितरण की शुरुआत हुई है और पहली बार पूरे बिहार में शुरू किया जा रहा है।
गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से हुई शुरुआत
वहीं, मंगल पाण्डेय ने अपने स्वागत भाषण में अनेक बातों पर प्रकाश डाला और कहा कि बिहार के लिए भारत सरकार ने बहुत कुछ दिया है, जो स्वागत योग्य है। वहीं कुछ स्थानीय मुद्दे थे, जिसको स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आश्वासन देकर पहल करने की बात कही गई है। चूंकि यह क्षेत्र बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का है, वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी कई समस्याओं से मंगल पाण्डेय को अवगत करवाया।
वहीं, पटना सिटी गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के तमाम डॉक्टर एवं नर्स एवं आशा दीदी को बुलाया गया था, जो महिलाएं मातृ सुख प्राप्ति कर रही हैं, उन्हीं के बीच आज किट वितरण किया गया। सैकड़ों महिलाओं को किट वितरण किया गया। वहीं, आशा दीदी द्वारा हंगामा किया गया कि उन्हें बुला लिया गया लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने हम लोग से मिलने की जरूरत भी नहीं समझी।