जीतन राम मांझी का छलका दर्द, : बोले- हम गरीब तबके के हैं इसलिए हमें कम आंका गया....

Edited By:  |
He said, "We belong to the poor class, that is why we were underestimated..."

पटना:-एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूलेके बाद से ही बिहार में हसचल देखने को मिल रहा है। एक-एक करके सभी के रिएक्शन सामने आ रहा है।सीट शेयरिंगबाद से हीजीतन राम मांझी का दर्द बरकरार है।

कहा कि हम गरीब तबके के लोग हैं। हमें कम आंका गया। लोक सभा चुनाव के समय कहा गया था कि लोकसभा की दो सीट और एक राज्यसभा की सीट दी जाएगी और मिला क्या मात्र छह सीट। आगे उन्होंने कहा कि हमलोगों के अवकात को कम आंका गया। हमने अपनी पार्टी की मान्यता के लिए15सीटों की मांग की थी। अब जब कम मिला है उससे संतुष्ट हैं। चिराग को29मिला है अगर उन्हें40सीट भी मिलता हमे कोई ऐतराज नहीं है। उसके बावजूद एनडीए भरी मतों से जीतेगी।

पटना सेराजीव रंजन की रिपोर्ट