CWC बैठक पर शाहनवाज हुसैन ने कसा तंज, : बोले- दिल्ली में शून्य सीट लाने वाली कांग्रेस बिहार में क्या कर लेगी

पटना:- जीएसटी रिफॉर्म को लेकर के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे देश में बचत हुआ है, सामान सब सस्ता हो गया है, बहुत खुशी है बिहार के लोग तो खुशी से गदगद हो गए हैं,हर चीज सस्ता मिल रहा है। नवरात्रि पर बहुत बड़ी शुभ समाचार मोदी जी ने दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी सस्ता बयान दे रही है।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले भी दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के दौरानCWC की बैठकें हुई थीं, लेकिन कांग्रेस को हार ही मिली थी। इस बार भी वही होगा। उन्होंने तंज कसा कि दिल्ली में शून्य सीट लाने वाली कांग्रेस बिहार में क्या कर लेगी।
तेजस्वी यादव के परिवार में फूट को लेकर के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार में लालू जी सिर्फ तेजस्वी जी पर ही ध्यान दे रहे हैं। परिवार में जो फुट है,उसका जवाब तेजस्वी यादव को देना होगा। इनका पारिवारिक मामला है हमें मालूम है अगर परिवार में बिखराव है तब भी वह हारेंगे अगर एकजुट होते तो भी वह हारते।
प्रियंका गांधी के महिला जन संवाद कार्यक्रम को लेकर के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने यूपी में भी किया था लड़की हूं लड़ सकती हूं सीट जीरो आ गई। प्रियंका गांधी जी यूपी में कुछ नहीं कर पाई तो बिहार में क्या करेंगी ।
पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट